श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) व्दारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है जो निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) श्री विवेक कुमार लाल , अनुविभागीय अधिकारी जावरा श्री संदीप कुमार मालवीय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा श्री विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी ।
गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10.2025 को मुखबिर सूचना पर बामनखेडी रोड पोल्ट्री फार्म से पहले आरोपी जीवन पिता गंगाराम पोरवाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुमारी थाना रिगनोद जिला रतलाम के कब्जे से एक लाल रंग की अल्टो कार क्रमांक MP43CA2395 से कुल 57 बल्क लीटर अवैध शराब किमती करीबन 27,880 /- रुपये की जो परिवहन करते विधिवत जप्त कर आऱोपी की गिरफ्तारी की गई । थाना पर अपराध क्रमांक 592/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। अपराध मे अवैध शराब के स्त्रोत की पतारसी की जा रही है।
जप्त मश्रुका- 1) 200 क्वार्टर देशी मसाला शराब के प्रत्येक 180 ML के किमती 20000 रुपये करीबन
2) 50 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के प्रत्येक 180 ML के किमती 5000 रुपये करीबन 24 केन बीयर पावर 10000 कम्पनी की प्रत्येक 500 ML किमती 2880 रुपये करीबन,
कुल जप्त मश्रुका – 57 बल्क लीटर अवैध शराब किमती करीबन 27880 /- रुपये व एक अल्टो कार 2,00,000 रुपये करीबन कुल किमती 2,27,880/- रुपये
गिरफ्तार आरोपी- जीवन पिता गंगाराम पोरवाल जाति कलाल उम्र 29 साल नि. ग्राम कुमारी थाना रिगनोद जिला रतलाम
आपराधिक रिकार्ड –
- थाना रिगनोद अप क्रमांक 163/2012 34 आबकारी एक्ट
- थाना रिगनोद अप क्र. 154/2013 धारा 279,337,338 भादवि.
- थाना रिगनोद अप क्रमांक 210/2020 धारा 34 आबकारी एक्ट
सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान (थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा ), उनि प्रतापसिह भदौरीया, उनि. कुलदीप देथलिया, सउनि. नरेश पाण्डेय, प्रआर. संजय आँजना , प्रआर.हेमन्त लिम्बोदिया आर. चेतन राठौर, आर. प्रीतम चावला, आर. बालकृष्ण , आर. सतपालसिंह , आर. यौगेश राठौर, आर. मनोज डाबी, आर. गोपाल मदारिया थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा ।
