श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) के निर्देशन में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात श्री आनंद स्वरुप सोनी द्वारा हमराह फोर्स थाना प्रभारी यातायात का.निरीक्षक राजशेखर वर्मा, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सउनि. सर्वेश द्विवेदी, प्रआर. 222 धीरेंद्र दीक्षीत, आर. 759 नरेंद्र चौरे,आर. 1052 भगतसिंह, सै. 1102 विजय गोमे द्वारा शहर रतलाम मे वाहन चैकिंग के दौरान 90 से अधिक दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 13 अमानक फटाकेदार सायलेंसर पाये जाने पर चालानी कार्यवाही कर जप्ति कि कार्यवाही की गई, इसी प्रकार जावरा यातायात चौकी से चौकी प्रभारी सुबेदार मोनिका ठाकुर, सउनि. समरथ वर्मा व हमराह फोर्स के द्वारा जावरा शहर मे वाहन चैकिंग के दौरान 20 से अधिक दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 01 अमानक फटाकेदार सायलेंसर पाये जाने पर जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई । यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी ।
