सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना म.प्र. द्वारा एक वाहन रैली निकाली जावेगी । जो रतलाम शहर मे मेडीकल कॉलेज तिराहा से प्रारंभ होकर बंजली, अलकापुरी, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैण्ड, लोकेंद्र टॉकीज, आरोग्यम हॉस्पिटल, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रपुल, अम्बेडकर भवन होते हुए पोलो ग्राउण्ड पहुचेंगे । उक्त रैली दोपहर 13.00 बजे से प्रारम्भ होकर शआम 16.00 बजे तक समाप्त होगी । उक्त रैली के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है, उक्त डायवर्जन प्लान दोपहर 13.00 बजे से 16.00 बजे तक लागु रहेगा:-
मार्ग डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्थाः –
- बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- 80 फिट से अलकापुरी की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- कस्तुरबा नगर से राम मंदिर की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- दो बत्ति से सैलाना बस स्टैण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- दो बत्ति से लोकेंद्र टॉकिज की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- शहर शराय से लोकेंद्र टॉकिज की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- नाहरपुरा से आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- महलवाडा से नगर निगम की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- फव्वारा चौक से कोर्ट तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से पोलो ग्राउण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
- दो बत्ति से पोलो ग्राउण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा ।
रैली के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।
