रतलाम, 30 अक्टूबर 2025
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर रतलाम जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन कल दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। दौड़ का शुभारंभ नेहरू स्टेडियम, रतलाम से किया जाएगा, जो छत्रीपुल, कॉलेज रोड, जेल रोड, लोकेंद्र टॉकीज, न्यू रोड, महाराजा सज्जनसिंह चौराहा से होकर पुनः नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करना तथा “राष्ट्रीय एकता दिवस” के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी नागरिकों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संगठनों तथा युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में “रन फॉर यूनिटी” में सहभागिता करने का आह्वान किया गया है।
