👉आरोपी से चोरी गई चार पहिया वाहन, भैसे व अन्य मश्रुका बरामद
थाना नामली क्षेत्रान्तर्गत नवरत्न होटल के पास हाईवे रोड धौसवास पर स्थित फरियादी के खेत पर भैंसो के व्यापारी भैंसो को लेकर हरियाणा पंजाब से खरीद कर महाराष्ट्र लेकर जाते वक्त डेयरी फार्म पर भैंसो को आराम देने के लिए उतारते है जहा दिनांक 09.11.2025 को 11 भैसे बंधी थी उक्त रात्री मे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा डेयरी फार्म में बंधी भैंसो मे से 02 भैसो को चोरी कर ले गया है। जिस पर से अपराध क्र. 478 / 2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
पुलिस कार्यवाही का विवरण– पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक श्री मति गायत्री सोनी के नेतृत्व में गठीत एस. आई. टी. द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक से ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे को सुक्ष्मता से निरीक्षण करना शुरु किया सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में चोरी गई भैसे चार पहिया वाहन मारूती सुजुकी सुपर केरी मे भर कर ले जाई गई है। जो हाईवे रोड पर जावरा तरफ जाती दिखी है। उक्त वाहन को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रेक किया गया जो उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर MP43L4320 का होना पाया गया जिसके वाहन स्वामी के बारे मे पता करते उक्त वाहन प्रभूलाल पिता तुलसीराम चौधरी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम लसुडिया जंगली थाना बडावदा जिला रतलाम हा.मु. महावीर काम्पलेक्स सिटी थाना जावरा का होना पाया जो वाहन मालिक को पकड़ कर पुछताछ करने पर आरोपी प्रभुलाल द्वारा अपने साथी संतोष पिता मोहनलाल कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम राजाखेडी कालिका माता मन्दीर नाले के पास ग्राम राजाखेडी थाना ओ. क्षेत्र जावरा के साथ मिलकर दो भैसे चोरी करना बताया जो आरोपी संतोष पिता मोहनलाल कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम राजाखेडी कालिका माता मंदिर नाले के पास ग्राम राजाखेडी थाना ओ. क्षेत्र जावरा को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपीगणों से अन्य चोरीयों के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा पुर्व मे थाना नामली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उसरगार से दो भैसे व ग्राम सेमलिया से एक तूफान गाडी चौरी करना बताया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मारूती सूजुकी सुपर केरी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP43L4320 व चौरी गई चार भैसे जप्त कि गई है। आरोपी संतोष कंजर पर करिब 30 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर खुंखार प्रवृत्ति का है। आरोपी संतोष कंजर को पुलिस थाना इंगोरिया जिला उज्जैन के अपराध क्रमांक 459/2016 धारा 457,380 भादवि मे तीन वर्ष की सजा हो चुकी है जिसमे आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी से उसके अन्य साथी व अन्य चोरीयो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. प्रभूलाल पिता तुलसीराम चौधरी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम लसुडिया जंगली थाना बडावदा जिला रतलाम हा.मु. महावीर काम्पलेक्स सिटी थाना जावरा
2. संतोष पिता मोहनलाल कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम राजाखेडी कालिका माता मन्दीर नाले के पास ग्राम राजाखेडी थाना ओ. क्षेत्र जावरा
बरामद मश्रुका – 04 भैंस, फोर्स कंपनी की एक तूफान गाडी लगभग कीमती (700000/- रूपये)
महत्वपुर्ण भूमिका – निरी. गायत्री सोनी थाना प्रभारी नामली, उनि कन्हैया अवास्या, सउनि प्रदीप शर्मा, सउनि हिरालाल चंदन, प्र.आर. दिलिप रावत, प्र.आर. नारायणसिह जादौन, आर माखनसिह, आर. अभिषेक पाठक की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
सराहनीय भूमिका – प्र. आर. गोपाल खराडी, प्र. आर. कांतिलाल औहरिया, आर. कुनाल रावत, आर. शांतिलाल राठौर, आर. सोनिया हिरवे, आर, हरिओम अकोदिय, आर. सादिक मंसूरी व सायबर सेल रतलाम से प्र आर हिम्मत सिंह, आर राहुल पाटीदार की सराहनीय भुमिका रही
