01 दिसम्बर 2025, रतलाम
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी के मार्गदर्शन में रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने हेतु यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 01.12.2025 को थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक राजशेखर वर्मा के नेतृत्व में यातायात टीम—सूबेदार अनोखीलाल परमार, आरक्षक 1052 भगतसिंह, आरक्षक 759 नरेंद्र चोरे द्वारा मॉर्निंग स्टार स्कूल रतलाम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को विभिन्न यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों एवं सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। टीम द्वारा हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग व मोबाइल उपयोग के दुष्परिणाम, सुरक्षित सड़क पार करने के नियम तथा ट्रैफिक सिग्नल की उपयोगिता पर विशेष जोर दिया गया।
यातायात पुलिस रतलाम द्वारा बताया गया कि यह अभियान भविष्य में भी रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों से यातायात नियमों के पालन एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
