Oplus_16908288
रतलाम शहर मे लगभग 60 साल पुराने पान व्यवसाई मोहन लाल जी पालीवाल (दादा) का एक माह से बीमारी के बाद निधन हो गया दादा ने शहर के कई बड़े लोगो को अपने हाथो से पान खिलाया है दादा सहज सरल स्वभाव के धनी थे दादा के पास कई सालो पुरानी बातो का अनुभव था वे अपना अनुभव दुकान पर आने वाले सभी
ग्राहको से साझा किया करते थे आपकी याद शहर के हर बड़े छोटे लोगो को आती रहेगी
