रतलाम जिले की एफआरबी क्रमांक आरटीएम 04 थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम अपने एक नोडल प्वाइंट से दूसरे नोडल प्वाइंट पर जाते वक्त डायल 112 एफआरवी स्टाफ ने देखा कि जिला रतलाम थाना औद्योगिक क्षेत्र की डेलनपुर चौकी के पास एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर घायल व्यक्ति जिसका नाम हरिओम पाटीदार निवासी धामनोद बताया गया FRV RTM-04 औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम ने मौके पर पहुंचकर देखा की एक्सीडेंट हुए व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब थी और उपलब्ध भीड़ एंबुलेंस का रास्ता देख रहे थे जबकि एंबुलेंस वाहन उपलब्ध न होने से तुरंत एफआरबी स्टाफ ने डिसीजन लिया और घायल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम पहुंचाया समय से इलाज मिलने के कारण घायल व्यक्ति हरिओम उम्र 37 वर्ष निवासी धामनोद की जान बचाई जा सकी ।
सराहनीय कार्य —
पायलट सुरेश अहिरवार
स्टॉप आरक्षक 809 कलसिंह मेडा
